BREAKING:अररिया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़,एनकाउंटर में आरा तनिष्क लूटकांड के आरोपी की मौत

अररिया(ARARIYA):नरपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई.पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की.इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. एनकाउंटर में पूर्णिया तनिष्क लूटकांड का आरोपी और कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं उसे घायल अवस्था में अररिया सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी.
कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड है चुनमुन झा
मजलिसपुर, पलासी निवासी चुनमुन झा कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड है.पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा है. इसे पकड़ने के लिए पटना एसटीएफ की टीम अररिया पहुंची.स्थानीय पुलिस के सहयोग से थलहा नहर के पास दबिश दी गई. अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.चुनमुन झा के पैर और सीने में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी.
एनकाउंटर में कई पुलिसकर्मी भी घायल
इस मुठभेड़ में नरपतगंज थानेदार कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मो. मुश्ताक, शहाबुद्दीन घायल हुए. स्थानीय लोग मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून को भी चोटें आई. एक अन्य अपराधी के पैर में गोली लगी, लेकिन वह फरार हो गया.अररिया पुलिस की ओर से एएसपी रामपुकार सिंह ने मोर्चा संभाला.फिलहाल पुलिस घायल चुनमुन झा से पूछताछ कर रही है.
4+