BREAKING:केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को अपराधियों ने मारी गोली, मामले में तीन गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
.jpeg)
बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मार दिया है. वहीं गोली लगने मंत्री के मामा गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है.
पैर में लगी है गोली
इस घटना के संबंध में घायल मालिक साहनी ने बताया है कि बीती रात अपने दुकान पर थे. जब दुकान बंद कर लौट रहे थे तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग करने के दौरान एक गोली पैर में लग गई.गोली लगते ही मालिक साहनी बेहोश होकर वहीं पर गिर गया और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.
पुराने विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
हालांकि इस संबंध में घायल मालिक साहनी ने बताया है कि पिछले दिन मेरे पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.हालांकि इस घटना की सूचना जैसे ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को लगी तो मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर घटनास्थल से कई गोली का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मलिक साहनी केंद्रीय राज्य मंत्री साहब मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
हालांकि जिस तरीके से अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारी गई है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है.वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल एक खोखा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तीन मोबाइल बरामद किया है. इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है की चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में बीती रात अपराधियों ने पैसे की लेनदेन के कारण मालिक साहनी को गोली मार घायल कर दिया था. इस मामले की जैसे ही सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने अपना तत्परता दिखाते हुए आज उसकी सुबह तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि मलिक साहनी के दुकान का बकाया पैसा बाकी था, उन्होंने बताया कि पैसा की मांग जब अपराधियों से किया गया तो इसी नाराज होकर बीती रात अपराधियों ने दुकान पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोली बड़ी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार अमरजीत यादव भगलू उर्फ सुशील कुमार के रूप में की गई है.
4+