BIG UPDATE: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या में बड़ा खुलासा, 15 घंटे पहले ही रची गई थी हत्या की साजिश

भागलपुर(BHAGALPUR): गुरुवार के दिन बिहार के भागलपुर जिले से हत्या की एक ऐसी घटना सामने आयी. जिसने पूरे बिहार में हलचल मचा दी. जहां केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय की बहन के दो बेटों ने ही एक दूसरे को गोली मार दी. जिसमें छोटे भाई विश्वजीत उर्फ विकल की मौत हो गई, तो वहीं बड़ा भाई जयजीत को पटना रेफर किया गया है. अब मामले में एक नया मोड़ आया है और चौंकने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें कहा जा रहा है कि किसी मामूली विवाद नहीं बल्कि एक साजिश के तहत हत्या की गई है. इस हत्या की साजिश 15 घंटे पहले ही प्लानिंग की जा चुकी थी.
मामूली विवाद में नहीं साजिश के तहत हुई थी हत्या, पढ़ें पूरा मामला
आपको बताये कि घटना से 15 घंटे पहले वारदात की कहानी लिखी गई थी.जिसमे छोटा भाई बुधवार की शाम ही पिस्टल लेकर घर पहुंचा था. उसने अपनी पत्नी निशा से कहा था कि पिस्टल ले आया हूं.अब जाकर जयजीत को गोली मार देता हूं.पत्नी ने ये कहते हुए मनाकर दिया कि अभी छोड़ दीजिए. 3 महीने बाद तो वह घर छोड़कर चला जाएगा और विवाद खत्म हो जाएगा. इस पर विश्वजीत ने पत्नी से कहा था कि ठीक है फिर जब वह मुझे मार देगा, तो तुम पछताती रहना.वहीं विकल ने अपनी मां से कहा था कि अगर मैं मर गया तो तुम उसे मार देना.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
इसके बाद बुधवार की रात को ही बिना पत्नी को बिना बताए विश्वजीत अपने कमरे से निकलकर रात एक बजे साले के कमरे में चला गया. साला को नींद से जगाकर कहा था कि अगर वह (जयजीत) मुझे मार देगा, तो तुम भी उसे मार ही देना.इसके बाद गुरुवार को सुबह पानी के मामूली विवाद में पूरी घटना हो गई. इस दौरान विश्वजीत और जयजीत के बीच हुई गोलीबारी में विकल ऊर्फ विश्वजीत की मौत हो गई.
4+