पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर खुद थाने पहुंचा भाजपा नेता, जानिए सनसनीखेज मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी है. अपराध की यह बड़ी वारदात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई है. इस घटना को भाजपा के नेता ने अंजाम दिया है. पुलिस ने अपराध करने वाले भाजपा नेता को पकड़ लिया है.
जानिए इस बड़े हत्याकांड के बारे में विस्तार से
यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की है. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता योगेश रोहिला ने घटना को अंजाम दिया है. उसने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को गोली मार दी, जिससे तीनों बच्चे की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली मारने के बाद योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन कर अपराध को स्वीकार किया और उसे गिरफ्तार करने को कहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.
घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और महिला और उसके तीनों बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी. इधर पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार योगेश रोहिला बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है. उसकी करतूत की वजह से उसके माता-पिता और चार बहनों ने कथित रूप से 2007 में जान दे दी थी और अब उसने इस कांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. आसपास के लोगों के अनुसार योगेश रोहिला अपने को दबंग बताता था और पत्नी को मारता-पिटता भी था.
4+