Bihar News: मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने से किया मना, तो गोली मारकर कर दी गई छात्र की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरा मामला

सासाराम(SASARAM): बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी-बड़ी घटानाओं को यहां अंजाम दिया जा रहा है. कभी जमीन विवाद, तो कभी लूटपाट में लवोगों की हत्याएं हो रही है.एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिहार के सासाराम जिले से सामने आया है, जिसकी जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
घटना के बाद पूरे ईलाके में मचा हड़कंप
दअरसल बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं करने पर दो छात्र की गोली मारी गई है, जिसमे एक की मौत हो चुकी है, तो वहीं दुसरा गंभीर रुप से घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें पूरा मामला
आपको बताये कि बिहार में दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है. जिसमे 20 जनवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था. अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा, लेकिन दोनों ने मना कर दिया.इसके बाद वो छात्र बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया.अमित और संजीत दोनों ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान NH-19 पर देर शाम कुछ लोगों ने बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी.
ताबड़तोड़ कई राउंड की गई फायरिंग
वहीं हमले के समय ऑटो में सवार एक अन्य छात्र ने बताया, चीटिंग से मना करने पर हमें धमकी दी गई कि ऑटो पर बम गिरवा देंगे.हम परीक्षा देकर लौट रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
4+