हाय रे जमीन! दो पक्षों में इतना बढ़ा विवाद कि कर दिया एसिड अटैक, कई झुलसे एक की हालत नाजुक, पढ़ें हैरान करनेवाला मामला

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आये दिन जमीन विवाद के कई मामले सामने आते है, जिसमे लोग एक-दुसरे के जान के दुश्मन बन जाते है, वहीं आज एक हैरान करनेवाला जमीन विवाद के मामले के बारे में बतानेवाले है, जहां एसिड अटैक किया गया है.जिसमे कई लोग झुलस गये है, तो वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है, चलिए पूरा मामला क्या है.
दरअसल बिहार के सुपौल जिले से जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक पक्ष द्वारा एसिड फेंकने की घटना सामने आई. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात महेशपुर गांव में विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा घर बनाया जा रहा था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड फेंक दिया.
एसिड अटैक में कई झुलसे एक की हालत नाजुक
एसिड अटैक में रविंद्र साह, अशोक साह और रोहित साह बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया.डॉ. शैलेंद्र कुमार के मुताबिक एसिड के हमले से घायल रोहित साह को हालत गंभीर होने के कारण उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पीपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पिपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन एसिड से घायल लोगों को नहीं देखे हैं, जख्मी लोग इलाज करवाने गए हुए है. अबतक इस मामले में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई करेगी.
4+