Bihar News:रोहतास में दो पक्षों में पत्थरबाजी और गोलीबारी,18 गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

रोहतास(ROHTAS):सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया में भूमि विवाद में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी तथा गोलीबारी में कारतूस पिस्टल नगदी के साथ 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.एसपी रौशन कुमार के मौजूदगी में 5 घंटे से अधिक देर रात तक की गई छापामारी में साढ़े सात लाख नगदी मोबाइल दो पिस्टल 24 राउंड जिंदा कारतूस खोखा स्कॉर्पियो तथा बाइक बरामद के साथ घटना में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जाने आरोपी को पुलिस ने कैसे किया गिरफ़्तार
घटना को अंजाम देकर स्कॉर्पियो को भाग रहे तीन शख्स को भी पुलिस ने फिल्मी ढंग से मध्य रात को गिरफ्तार किया.रोहतास एसपी रौशन कुमार, सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार तथा इंस्पेक्टर राजीव रंजन राय के मौजूदगी के साथ आसपास के थाना सहीत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की बीच सासाराम में विभिन्न जगहों पर छापामारी करीब 5 घंटे से अधिक किया गया जहां यह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जाने पूरे मामले पर एसपी ने क्या कहा
रोहतास एसपी रौशन कुमार की एक्टिव होने से भूमि विवाद में वर्चस्व की इस वारदात पर जहां एक विराम लगा तो दूसरी ओर घटना में शामिल 18 लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया तथा हथियार वाहन मोबाइल नगदी आदि ज़ब्त किया गया.एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया के बरामद नगदी के लिए आयकर विभाग को लिखा जाएगा.एसपी रौशन कुमार ने बताया कि यह घटना बनारसी सिंह तथा चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के बीच भूमि विवाद में वर्चस्व को लेकर पत्थरबाजी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.इस छापामारी में बनारसी सिंह के यहां से हथियार तथा नगदी बरामद होने की बात रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया है.
4+