Bihar News:साईकिल चोरी करना युवक को पड़ा भारी, लोगों ने खंभे में बांधकर जमकर की धुनाई, पढ़ें फिर क्या हुआ
.jpeg)
.jpeg)
फारबिसगंज(FARBISGANJ):बिहार के फारबिसगंज में एक चोर को साइकिल चोरी करना काफी महंगा पड़ गया, जहां पकड़े जाने पर बिजली के खंभे में बांधकर चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.फिर उसके बाद पुलिस को सौंप दिया.ये पूरा मामला फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित रेमंड शोरूम के पास का है.
लोगों ने खंभे में बांधकर जमकर की धुनाई
आपको बताये कि चोर साइकिल चोरी कर भाग रहा था तभी चोर को लोगों ने पकड़ लिया और भीड़ ने जमकर पिटाई की.चोर को पहले पेड़ से और उसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर स्थानीय लोगों ने पिटाई की,लेकिन लिखित आवेदन के अभाव में चोर को थाना में डांट डपटकर छोड़ दिया गया.
पढ़ें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक चोर ताला बंद साइकिल चोरी कर ले जा रहा था तभी स्थानीय लोगों की नजर चोर पर पड़ गई.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई.जमा भीड़ के द्वारा चोर की जमकर धुनाई की गई.पकड़े गए चोर की पहचान रामपुर उत्तर पंचायत के कुबेर टोला निवासी मो. मोजाहिद के पुत्र मो.शोएब के रूप में की गई.
4+