आरा(ARRAH): बिहार के आरा के प्रॉपर्टी डीलर से लूट और गोलीकांड मामले में आरोपी कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मौत हो गई है. बता दें कि, भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके में रोड रेज की घटना के दौरान प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा व उसके साथी का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर किया गया था. जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां आज उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस दौरान पटना ले जाने के क्रम में कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मौत हो गई.
वहीं, छोटू मिश्रा के मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. जहां पुलिस की देखरेख में उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, छोटू मिश्रा की मौत के बाद उसके पिता ने पुलिस को दोषी करार दिया है और कहा है कि पिछले दो दिनों से उसको पटना रेफर किया गया था. लेकिन पुलिस और चिकित्सकों ने इसे एक-दूसरे के ऊपर थोपते हुए उसे पटना नहीं ले गए. जिसके कारण उसकी मौत आज पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इनकार किया है. छोटू मिश्रा के ऊपर भोजपुर जिले के कई थाना क्षेत्र में संगीन कांडों में मामला दर्ज है और 3 महीने पहले ही वह जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था.
4+