Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा हाजीपुर, बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बैंक कर्मचारियों पर भी बरसाई गोलियां

हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर में एक डॉक्टर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करने में लग गई है.वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक पर होम्योपैथिक के डॉक्टर अखिलेश सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है और मौके से फरार हो गए. वहीं घायल कोई इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच पर कर दिया है. वहीं डॉक्टर के गले में अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और सीसीटीवी खंगालने की बात कर रही है.
सोनपुर में बैंक कर्मचारियों पर भी बरसाई गई गोलियां
वहीं दुसरी घटना हाजीपुर से सटे सोनपुर की है. जहां पर अपराधियों के द्वारा एक बैंक कर्मचारियों को मोटरसाइकिल और मोबाइल छिने के दौरान अपराधियों का विरोध करने पर सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के समीप गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.अपराधी सिर्फ मोबाइल छिने में सफल हो पाया और मौके से फरार हो गया.जिसे के बाद इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई वह इसकी सूचनाओं मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी हाजीपुर पहुंचकर घायल बैंक कर्मचारी से पूछताछ करने में लग गए है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल बैंक कर्मचारियों के बारे में बताया गया है.पटना में एसबीआई बैंक में तैनात है और अपने घर हाजीपुर जेपी सेतु सोनपुर होते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा बैंक कर्मचारियों को तड़पते देख पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.घायल बैंक कर्मचारियों की पहचान हाजीपुर के बाघमली निवासी रवि रंजन के रूप में हुआ है.
4+