Bihar News: दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से लूट अपराधियों को पड़ा भारी, बीच सड़क लोगों ने किया ये हाल, पढ़ें पूरा मामला

बक्सर(BUXER): बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है. जहां लाइफ लाइन सड़क पर हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने सवर्ण व्यवसायी से लगभग 10 लाख के सोना चांदी के गहने से भरा बैग लूट भागने लगे. व्यस्ततम सड़क पर घटना के बाद अपराधियों पर लोग टूट पड़े. हालांकि एक अपराधी भाग निकला, जबकि एक मौके वारदात स्थल पर ही पकड़ा गया.
पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा जेल
दरअसल बक्सर शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लाखों के सोना लूटकर भाग रहे. अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. अपराधी के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. इस दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद पाण्डेयपट्टी में किरण ज्वेलर्स नाम का प्रतिष्ठान चलाते है.सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी शहर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रोका और बैग में रखा सोना के आभूषण लूटकर भागने लगे. भागने के दौरान अपराधियों की बाइक गिर गयी और लोगो की भीड़ जुट गयी. उसी समय ज्योति प्रकाश चौक से सदर एसडीपीओ धीरज कुमार गुजर रहे थे. घटना को देख तत्काल मौके पर भी पहुंच गए. इसी बीच एक अपराधी भाग गया जबकि एक अपराधी लूटे हुए आभूषण और हथियार के साथ पकड़ा गया. पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है.पकड़ा गया अपराधी कोड़ला गंज उड़ीसा के ए अनिल है. वहीं फरार अपराधी के नायडू बताया जा रहा है. जिसके पास से चोरी का बाइक, कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ है.
4+