BREAKING: केंद्र गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजों ने एक-दुसरे को मारी गोली, एक की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक

भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां केंद्र गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों जयजीत यादव और विकल्प यादव ने मामूली विवाद में एक दूसरे को गोली मार दी है. जिसमें एक ही मौके पर मौत हो गई है, जबकी दूसरे की हालत गंभीर है.
पानी को लेकर हुआ था विवाद
पूरी घटना नवगछिया के जगतपुर की है, जहां पानी को लेकर हुए विवाद में दोनों भाईयों ने पिस्टल निकाल कर एक दूसरे को गोली मार दी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह 6:30 बजे जगजीत को पानी देने वाली नौकर ने पानी वाले बर्तन में हथेली डुबोकर पानी दिया था, जिसको लेकर विकल्प से उसकी कहासुनी होने लगी, इसी विवाद में दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए.
दोनों के बीच आये दिन होता था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाईयों में नहीं बनती थी. आए दिन उन दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. वही आज गुरुवार की सुबह पानी के विवाद में दोनों ने एक दूसरे पर पिस्तौल तान दिया. जिसमे एक मौका पर ही मौत हो गई है जबकी दूसरी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+