मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR:बिहार में शराबबंदी एक बड़ा विवादित मुद्दा है, कोई इसके पक्ष में , तो कोई इसके विरोध खड़ा दिखाई देता है, लेकिन इस पर कोई साफ बात करने को तैयार नहीं है, सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से फुरसत कहां है, जो वो शराबबंदी पर गंभीरता से कोई निर्णय लें, लेकिन इन सब के बीच बिहार के शराब तस्करों की बल्ले बल्ले है, क्योंकि वो तो इस जहरीले धंधे से मोटी कमाई कर रहे है. वहीं ताजा मामला गुरुवार के दिन का है, जहां मुजफ्फरपुर जिला से उत्पाद विभाग की टीम ने 80 लाख की अवैध शराब को जब्त किया है.
856 पेटी विदेशी शराब की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख
मुजफ्फरपुर स्थित कांटी थाना क्षेत्र के कलबाड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 856 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया है, जिसकी अनुमानित किमत करीब 80 लाख बताई जा रही है. वहीं मौके से शराब लाने आए 5 पिकअप को भी जब्त किया गया है. शराब की खेप पंजाब से मंगाई गई थी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं मामले को लेकर उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त विजय शेखर दूबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है, वहीं कारोबारियों की पहचान की जा रही है.पुलिस आगे की जांत कर रही है.
4+