दिनदहाड़े हत्या से दहला बेगूसराय! पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहा था युवक, तभी अपराधियों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग

बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का ताडंव देखने को मिला है.जहां दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.पूरी घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 नागदह की है. मृतक व्यक्ति की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी के रहनेवाले विद्यानंद महतो के रूप में की गई है.
अपराधियों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि आज सुबह ही विद्यानंद महतो अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए स्कूल गए थे,उन्होंने बताया कि स्कूल से वह छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने नागदह के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, और इधर-उधर भागने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना लोहिया नगर थाना पुलिस को दी है,मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने विद्यानंद महतो को दिनदहाड़े क्यों गोली मारी गई है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि एक व्यक्ति को अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.आपको बताये कि बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल उत्पन्न बन चुका है.
4+