रांची(RANCHI): अमन साहू गैंग के खिलाफ ATS अब आक्रामक कार्रवाई करने में जुटी है. अलग-अलग तरकीब से अमन (Gangster Aman sahu)के गुर्गों को दबोचने की कवायत शुरू है. एक फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी गुमला से की गई. अमन का गुर्गा शिवकुमार एक शादी में कैमरामैन बनकर काम कर रहा था. जिससे पुलिस उसे पहचान ना सके. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इसी शादी समारोह में एटीएस की टीम बाराती बनकर पहुंच गई. इस दौरान जैसे ही शिव दिखा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
शिवकुमार के अलावा अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जो जेल में बंद अमन साहू के एक इशारे पर किसी को भी खत्म कर देते थे. किसी पर गोली दाग देते थे. अमन के बढ़ते आतंक को देखते हुए ATS ने कार्रवाई शुरू की है. लगातार एटीएस को सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एक रणनीति के तहत कार्रवाई की गई. रांची,रामगढ़ और गुमला में छापेमारी की गई. एटीएस को पूछताछ में यह जानकारी भी मिली की कुछ दिनों में रांची में एक हत्या और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की योजना बनाई जा रही थी.
इस गिरफ़्तारी से ATS ने एक बड़ी वारदात को होने से रोक दिया है. हाल ही में रांची और अन्य जिलों में कई बड़ी वारदात को अमन के इशारे पर अंजाम दे चुके है. हाल के दिनों में अमन का गैंग झारखंड पुलिस के लिए आफत बना हुआ है. जेल से ही गैंग का संचालन किया जा रहा है. अब इसके बढ़ते आतंक को देखते हुए ATS ने कमान अपने हाथ में ली है. इसका परिणाम भी दिखने लगा है. तीन गिरफ्तार गुर्गों में एक शूटर भी है. जो अमन के इशारे पर किसी को भी मौत के घाट उतार दिया करता था.
अमन भले ही जेल में बंद है लेकिन इसका आतंक जारी है. पलामू जेल से हाल ही में गिरीडीह केन्द्रीय कारा भेजा गया है. लेकिन इसके गुर्गों की हिम्मत इतनी की जेल अधीक्षक को ही जान से मारने की धमकी दे दी गई. इससे पहले भी पलामू में जेलर और गिरीडीह में जेलर पर जानलेवा हमला करा चुका है. जेल में ही सभी सुविधा की मांग की जाती है.
4+