रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना: बाप ही निकला बेटी का भक्षक, 22 सालों से कर रहा था दुष्कर्म

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी खबर है जो निश्चित रूप से सोचने को विवश कर रही है कि आखिर आज के डेट में क्या हो रहा है. बाप और बेटी का रिश्ता बड़ा ही मधुर माना जाता है. बेटी अपने बाप को सबसे ज्यादा प्यार करती है, वहीं बाप भी अपनी बेटी को हमेशा खुश देखना चाहता है. लेकिन यह खबर निराश करने वाली है. एक बाप अपनी बेटी के साथ वह काम कर रहा था जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. यह खबर पंजाब के रोपड़ से आई है जहां 10 साल की उम्र से एक बेटी अपने बाप के जुल्म को झेल रही थी.
आज की तारीख में बेटी की उम्र 32 साल है यानी कि 22 साल के उम्र से एक कलंकी बाप अपनी बेटी के साथ दरिंदगी कर रहा था. डर की वजह से हुआ मुखर होकर विरोध नहीं कर पाती थी.
पूरे मामले को जानिए विस्तार से
पंजाब के रोपड़ से यह खबर है जहां एक बाप पिछले 22 साल से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. यह मामला तब सामने आया जब हाल में वह गर्भवती हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब अस्पताल के डॉक्टर को यह पता चला कि 32 वर्ष की यह युवती कुंवारी है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने छानबीन में और पूछताछ में जो पाया उससे सभी लोग शर्मशार हो गए. इस युवती ने बच्चों को तो जन्म दिया. बच्चा ठीक-ठाक भी है. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि युवती के पिता ही इस बच्चे का बाप है. बेटी के साथ यह पापी बाप पिछले 22 साल से दुष्कर्म कर रहा था. कई बार बेटी ने विरोध किया, लेकिन वह मुखर होकर इस बात को सामने नहीं ला सकी. संबंधित थाना के एसएचओ पवन चौधरी ने बताया कि जो बयान इस युवती ने दिया है, वह काफी चिंताजनक है. शर्मसार करने वाला है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर यह भी पता चला है कि पीड़िता की मां को इस बारे में जानकारी थी लेकिन वह भी डर की वजह से किसी को बात नहीं पाई थी. इसके अलावा यह घर की इज्जत का मामला था.
4+