रांची(RANCHI): झारखंड में ACB दफ्तर से एक अजीब मामला सामने आया है.आम तौर पर चोरी की खबरें निजी दफ्तर और घरों से सामने आती थी. लेकिन इस बार चोर ने ACB के दफ्तर में ही चोरी कर लिया है. वह भी कोई समान की नहीं बल्कि एक दस्तावेज की. इस मामले के खुलासे के बाद ACB में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में इसकी शिकायत पुलिस के पास की गई है. बता दे कि लखनऊ से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज डाक के जरिए रांची स्थित सीबीआई दफ्तर भेजा गया था लेकिन डाकिया ने गलती से उसे ACB के दफ्तर पहुंचा दिया.
ACB के दफ्तर में रीसीव कराया गया
जब सीबीआई दफ्तर में दस्तावेज नहीं पहुंचा तो अधिकारियों ने खोजबीन शुरू की. बाद में डाक विभाग से पता चला कि दस्तावेज ACB के दफ्तर में रीसीव कराया गया है. जानकारी मिलते ही डाक विभाग की ओर से दस्तावेज की मांग की गई. लेकिन Acb की ओर से दस्तावेज चोरी होने की बात कही गई. सीबीआई की ओर से डाक के संबंध में एसीबी को बताया गया है कि उसमें एक अहम कांड का मूल दस्तावेज था.जिसे लखनऊ से सीबीआई रांची शाखा को भेजा गया था.
सीबीआई के एक अहम कांड के दस्तावेज की चोरी मामले में अब कोतवाली थाना में 14 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निर्गत शाखा में पदस्थापित आरक्षी राजू रंजन कुमार ने कोतवाली थाना में अज्ञात के विरुद्ध दस्तावेज चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+