देवघर(DEOGHAR): बाबा नगरी देवघर में स्थानीय गैंगों का शुरू से बोलबाला रहा है.लेकिन अब झारखंड के कुख्यात अमन साहू का गैंग हावी होना चाह रहा है.गैंग द्वारा अपनी उपस्थिति बीते 27 मार्च को देने का मामला प्रकाश में आया था. जब नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी चौक के समीप स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.इस गैंग का मक़सद हथियार के दम पर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी मांगने से है.इसी को लेकर इन दिनों देवघर में लगातार जगह जगह गोलीबारी की घटना घटित की जा रही थी. मार्च के बाद 11 मई की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के ही झौसा गढ़ी में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.घटना के बाद से एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.
टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से कुख्यात अमन साहू गैंग और अन्य गैंग के चार सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है.गिरफ्तार श्रवण कुमार सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि अर्जुन सिंह उसी जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.इसके अलावा देवघर नगर थाना क्षेत्र से राहुल सिंह और सोनम मंडल को गिरफ्तार किया गया है.
पूरी जानकारी देते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि इन लोगों के ऊपर पूर्व में ही हत्या, लूट, डकैती रंगदारी जैसे कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें.यह लोग जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्टल, पांच मैगजीन, 21 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि इन लोगों से गहन पूछताछ के क्रम में कई अन्य सदस्यों का नाम भी सामने आया है जिसको लेकर पुलिस अपना अभियान चला रही है. उम्मीद की जा रही है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से गोलीबारी की घटना पर लगाम लगेगा और रंगदारी से भयभीत लोगों को राहत मिलेगा.
रिपोर्ट:रितुराज देवघर
4+