देवघर(DEOGHAR): घोरमारा पेड़ा के लिए प्रसिद्ध है.देवघर दुमका मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण यहाँ का पेड़ा दुनिया भर में मशहूर है.लेकिन अब घोरमारा की पहचान मादक पदार्थों की खरीद बिक्री के रूप में होने लगी है.एक गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने दो नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आशीष रंजन और तरुण कुमार दोनों घोरमारा के ही रहने वाले हैं.इनके द्वारा बिहार से ब्राउन शुगर जैसी मादक पदार्थ को लाकर इस क्षेत्र में बेचा जाता है.
नशे के सौदागरों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
देवघर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई.इस अभियान में दोनों नशे के कारोबार करने वाले को एक पेड़ा दुकान से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 19 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है. ये मादक पदार्थ छोटे छोटे 80 पुड़िया में रखी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ किया. इस पुछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है.एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ के सेवन से आपराधिक घटनाओं में इज़ाफ़ा होता है. देवघर पुलिस नशा मुक्त जिला बनाने के लिए नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
रिपोर्ट: रितुराज, देवघर
4+