‘हमको दारू पीते देख कर घरवालों को बता दिया था, इसलिए दोनों को साबल से मार डाला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हमको दारू पीते देख कर घरवालों को बता दिया था. इसलिए दोनों को मार डाला. यह खुलासा गढ़वा के कांडी थाना के जतरो गांव में दंपति की हत्या के आरोपी ने किया है. आपको बता दें कि मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी 22 वर्षीय युवक फुलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने उपराध स्वीकार कर लिया है.
मालूम हो कि जतरो गांव निवासी 65 वर्षीया हीरा रजवार और उसकी पत्नी 60 वर्षीया कलावती देवी की हत्या सोमवार रात कर दी गई थी. दोनों खेत में लगी फसल की रखवाली कर रहे थे. फुलटन ने पुलिस को बताया कि दोनों बबूल के पेड़ के नीचे सोए थे. उसी दौरान उसने साबल से मारकर उनकी हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले हीरा ने उसे शराब पीते हुए देख लिया था. उसकी जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी. उसके बाद घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी. उसी के प्रतिशोध में उसने पहले हीरा की और उसके बाद उसकी पत्नी कलावती की साबल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. उससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामला प्रकाश में आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित किया गया था. उसके बाद तत्काल अनुसंधान शुरू किया गया. उसी क्रम में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
4+