रांची(RANCHI): चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंतपुर स्थित समृद्धि एनक्लेव नामक अपार्टमेंट मे एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें शैलेश कुमार श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई.दरसल शैलेश श्रीवास्तव ने जैसे ही लिफ्ट का बटन दबाया , लिफ्ट का दरवाजा तो खुल गया लेकिन लिफ्ट नीचे ही रह गया, लेकिन शैलेश को नहीं पता था था कि उनका जो कदम लिफ्ट की तरह बढ़ा है वो उनकी जिंदगी का आखिरी कदम बन जाएगा। घटना के बाद परिजनों ने शैलेश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद मामलें मे शिकायत दर्ज करायी गई है. मामलें की जानकारी देते हुए मृतक के भांजे ने बताया उनके पिता की तेरहवीं मे शामिल होने उनके मामा आए थे.वही उनका कहना है कि लिफ्ट का मेंटनेंस सही से नहीं हुआ था जिस कारण ये हादसा हुआ.
मामलें का cctv भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह शैलेश जी इस हादसे का शिकार हुए। वही अपार्टमेंट मे रहनेवाले दूसरे लोग भी बताते हैं कि इस तरह का हादसा पिछले वर्ष भी हुआ था लेकिन गनीमत रही कि उसमे किसी की मौत नहीं हुई।
वहीं इस हादसे के बाद समृद्धि अपार्टमेंट सोसाइटी के सेक्रेटरी का कहना है कि लिफ्ट का मेंटनेंस हमेशा होता है.हालांकि इस मामले में उनके दिए जवाब से मृतक के परिजन आश्वस्त नहीं हुए और मामलें मे सोसाइटी के कार्यों पर ही सवाल उठाया. और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोंक हुई. ये पूरा हादसा 27 अक्तूबर कि शाम का है.बहरहाल हादसे की वज़ह से एक बार फिर अपार्टमेंट की सुरक्षा पर और मेंटनेंस पर सवाल उठ रहा है ऐसे मे जरूरी है कि अपार्टमेंट की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
4+