टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल के हर युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट railtelindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2023 तक है. अब डीटेल में जानिए .....
पदों का विवरण(Vacancy detail)
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 81 पदों को भरा जाएगा. जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) के 26 पद, डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के लिए 27 पद, डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के 15 पद, असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) 6 पद और असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) के 7 पद शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा(Qualification & Age Limit)
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए विभिन्न पद के अनुसार योग्यताएं और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई हैं. इसलिए डीटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलटेल कॉर्पोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा (written exam) 150 अंकों की होगी. वहीं परीक्षा देने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा. साथ ही 50 अंकों के लिए इंटरव्यू भी आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
रेलटेल कॉर्पोरेशन में आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे. उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं.
4+