टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-शेयर बाजार में दिन पर दिन निवेश बढ़ता ही जा रहा है. यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले की तुलना में ट्रेडर भी शेयर की खरीद-बेच रोजाना या फिर नियमित अंतराल पर ज्यादा करते आ रहें हैं. लिहाजा, लोगों की दिलचस्पी स्टॉक मार्केट में लगातार बढ़ी है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही वक्त के साथ डिमेट खाते में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, इसके कारोबार में सेबी की तरह से कई गाइडलान औऱ नियम है. इसी में से एक कड़ी सौदे को निपटाने को लेकर . अभी फिलहाल देखे तो, अगर कोई शेयर अपने डिमेट एकाउंट से बेचते हैं, तो मुनाफ उसी दिन उनके अकाउंट में नहीं आता है. अगले दिन उनके डिमेट खाते से जुड़ता है. उसी तरह अगर आप कोई शेयर खरीदते हैं, तो उसी दिन आपके डिमेंट अकाउंट में शेयर्स शामिल किया जाता है. लेकिन, सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि सेबी जल्द ही आपके सेटेलमेंट को तुरंत ही कर देने की योजना बनाई है. जिस दिन आप शेयर खरीदेंगे और बेचेंगे उसका सेटलमेंट के लिए आपको एक दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उसी दिन ही कर दिया जाएगा.
सौदा निपटेगा फटाफट
सेबी के मुताबिक पहले ये सौदा एक घंटे में निपटाया जाएगा, इसके कुछ महीने बाद इसे तुरंत सेटेलमेंट कर दिया जाएगा. यानि जिस दिन आपने शेयर बेचा या खरीदा तुरंत आपके पैसे या फिर खरीदे गये शेयर आपके डिमेट अकाउंट में दिखने लगेंगे. इसकी जानकारी सेबी की मुखिया माधबी पुरी बुच ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के दौरान बतायी. उन्होंने ही कहा कि पहले इस योजना को अमल में लाने के लिए एक घंटे का वक्त लगेगा. इसके कुछ महीने बाद फिर इसे तुरंत सेटेलमेंट करने का प्लान है.
जानिए अभी क्या है नियम
अभी जो भी स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदते हैं या फिर बेचते हैं. इसमे ट्रेड सेटेलमेंट को लेकर T+1 का नियम है. यानि आपने आज कोई शेयर बेचा तो उसका पैसा कल पूरी तरह से आपके डिमेट अकाउंट में आयेगा यानि इसके सेटेलमेंट में एक दिन का वक्त लगेगा. इससे पहले T+2 का नियम था, यानि सौदे को निपटने में 2 दिन का समय लगता था. लेकिन, अब इसे फटाफट करने की योजना है. सेबी चेयरपर्सन ने इसे कब लागू करेगी, इसकी तारीख तो नहीं बताई है . लेकिन, मार्केट से जुड़े सूत्र के मुताबिक ट्रेड सेटेलमेंट की योजना मार्च 2024 तक लागू करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर सेबी इसे लागू कर देती है, तो इससे जुड़े निवेशक औऱ ट्रेडर्स को काफी फायदा होगा.
4+