टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- इस हफ्ते बाजार में बहार दिखी, ब्लू चिप कंपनियों के शेयर्स भी उछाल में दिखे . लेकिन, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली . बाजार के दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 887.64 अंक गिरकर 66,684.26 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 234.15 अंक गिरकर 19,745.00 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी 111.70 अंक चढ़कर 46075.20 पर बंद हुआ.
दुनिया के बाजारों का हाल
भारतीय बाजार के बाद , अगर अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो, टोक्यो में निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में ज्यादातर गिरावट के साथ ही बंद हुए.
रुपए में गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 81.97 पर बंद हुआ. यह कमजोरी अमेरिकी मुद्रा में तेजी और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती की वजह से देखने को मिली .
4+