स्मॉल कैप म्यूचूअल देता है छप्पर फाड़ के रिटर्न, जहां जोखिम तो है लेकिन फायदा भी बेशुमार है. जानिए विस्तार से

स्मॉल कैंप म्यूचूअल फंड काफी एग्रेसिव माना जाता है. आमतौर पर स्मॉल कैप म्यूचूअल फंड उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. यानि छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं, जो भविष्य में बड़ा बनने की ताकत रखते हैं.

स्मॉल कैप म्यूचूअल देता है छप्पर फाड़ के रिटर्न, जहां जोखिम तो है लेकिन फायदा भी बेशुमार है. जानिए विस्तार से