टीएनपी डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने बिजनेस को लेकर तो कभी अपने लग्जरी चीजों को लेकर. ऐसे में एक बार फिर मुकेश अंबानी चर्चे में आ गए हैं. उनकी लग्जरी और शानदार कलेक्शन में एक और बेस्कीमती चीज जुड़ गई है. यूं तो बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के पास कई सारे जेट और हेलिकॉप्टर हैं. लेकिन उनके इस जेट कलेक्शन में अब भारत की सबसे महंगी और पहली अल्ट्रा लग्जरी प्राइवेट जेट भी शामिल हो गई है. बता दें कि, मुकेश अंबानी ने सबसे महंगा बोइंग 737 मैक्स 9 खरीद लिया है. जिससे उनकी चर्चा हर ओर हो रही है. हालांकि, चर्चे की वजह अंबानी परिवार का जेट खरीदना नहीं बल्कि जेट की कीमत है.
लगभग 1000 करोड़ रुपये है जेट की कीमत
भारत में अब तक किसी भी बड़े से बड़े सेलेब्रिटी या बिजनेस टाइकून के पास यह विमान नहीं है. ऐसे में अंबानी परिवार के महंगे कलेक्शन में बोइंग 737 मैक्स 9 के शामिल होने से यह जेट भारत का भी पहला और सबसे महंगा लग्जरी प्राइवेट जेट होगा. वहीं, इस लग्जरी प्राइवेट जेट की कीमत हर किसी के होश उड़ा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत में 200 रोल्स रॉयल कार खरीदी जा सकती है. जी हां, यह लग्जरी प्राइवेट जेट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे महंगे जेट में से एक है. अंबानी के इस नए लग्जरी प्राइवेट जेट बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत 118.5 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 1000 करोड़ रुपये है.
जेट में हैं बड़े बड़े केबिन और कार्गो स्पेस
भारत लाने से पहले बेसल, जिनिवला और लंदन में इस जेट का फ्लाइट टेस्ट किया गया है. इस जेट की विशेषताओं के बारे में बात करें तो बोइंग 737 मैक्स 9 में दो CFMI LEAP-18 इंजन लगे हुए हैं. यह जेट एक बार में 11,770 किलोमीटर तक सफर तय करने के लिए सक्षम है. इस जेट में बड़ा केबिन और कार्गो स्पेस दिया गया है. साथ ही जेट के केबिन एयर इंटीरियर में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं.
4+