अप्रैल में आसमान छूने वाले हैं मारुति सुजुकी के दाम, एक बार फिर बढ़ने वाली है कीमत, Alto से लेकर सेलेरियो तक हो जाएगी महंगी

टीएनपी डेस्क: अगर आप मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर मार्च तक कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, अप्रैल के महीने से एक बार फिर मारुति के कारों की कीमत आसमान छूने वाली है. जिसका असर आपके बजट पर भी पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप न्यू कार खरीदने का प्लान कर ही रहे हैं तो फिर इसमें देर न करें. मार्च के महीने में ही बुकिंग कर लें.
दरअसल, मारुति सुजुकी एक बार फिर अपने कार की कीमत को बढ़ाने वाला है. कंपनी ने इसे लेकर ऐलान कर बताया है कि, मारुति सुजुकी इंडिया 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 4% तक की बढ़ोत्तरी करने वाली है. इस बढ़ोत्तरी की वजह कंपनी ने बढ़ते इनपुट लागत और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस को बताया है. कंपनी का कहना है कि बढ़ते इनपुट लागत, रॉ मेटेरियल की कीमतों में इजाफा और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस के कारण कंपनी को होने वाले लाभ पर असर पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ही कंपनी की सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया है. कंपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी अपने अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से तय करेगी. ऐसे में सस्ते रेंज में आने वाली Alto K10 से लेकर महंगी रेंज में आने वाली Invicto MPV तक सभी मॉडल्स के दाम बढ़ने वाले हैं.
यह पहली बार नहीं है जब मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी महीने में भी 4% तक कार की कीमतों को बढ़ा दिया था. वहीं, नए साल की शुरुआत ही कंपनी ने कार के दामों को बढ़ा कर किया था. जनवरी में भी कंपनी ने 4% तक की वृद्धि कर दी थी.
नए साल के शुरुआती महीने जनवरी और उसके बाद फरवरी में भी 4% तक कार की कीमत बढ़ा दिए थे. ऐसे में यह तीसरी बार है जब कंपनी कार की कीमत बढ़ा रही है. बता दें कि, भारत में मारुति सुजुकी के सभी मॉडल्स की काफी डिमांड है. साथ ही मारुति सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी है.
4+