टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज बढ़ गया है. हर कोई छोटा से छोटा सामान अब ऑनलाइन ही खरीद रहा है. सिर्फ ट्रेंड ही नहीं बल्कि इसके पीछे की वजह ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट है. महंगे और ब्रांडेड सामानों में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर ग्राहकों को मिलते हैं तो फिर भला कौन ऑनलाइन शॉपिंग न करें. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई तरह के सेल चलते रहते हैं. जहां महंगे सामान सस्ते में आसानी से मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी सस्ते दाम पर शॉपिंग करना चाह रहे हैं और ऐसी किसी सेल का इंतेजार कर रहे हैं तो फिर आपका इंतेजार जल्द खत्म होने वाला है. अपने सामानों की विशलिस्ट(Wishlist) को तैयार कर लीजिए क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Big Billion Days Sale इसी महीने से शुरू होने वाली है. जहां आपको मिलेगा सस्ते डील में किफायती सामान खरीदने का मौका. इस आर्टिकल में जानिए कब से शुरू होने वाली है ये सेल और किस पर मिलेगा डिस्काउंट.
29 सितंबर से शरू होगी Sale
Big Billion Days Sale की कंफर्म डेट का ऐलान Flipkart कंपनी ने कर दी है. Flipkart की ये बड़ी सेल यूजर्स के लिए 29 सितंबर स शुरू होने वाली है. हालांकि, 29 सितंबर से ये सेल Flipkart Plus मेंबर्स के लिए शुरू होगी. आम यूजर्स के लिए Big Billion Days 30 सितंबर से शुरू होगी. ऐसे में पूरे 7 दिनों के लिए चलने वाले इस सेल में यूजर्स कई शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं. टेक टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सेल का पोस्टर शेयर किया है, जिससे पता चल रहा है की सेल की डेट 29 सितंबर कंफर्म है.
Flipkart Big Billion Days Sale: September 30th. pic.twitter.com/IteILjEjgX
— Mukul Sharma (@stufflistings) August 31, 2024
ये मिलेंगे ऑफर्स
Big Billion Days Sale में यूजर्स को स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट्स पर भी शानदार डील्स मिलेंगे. साथ ही इस सेल में स्मार्टफोन यूजर्स को Apple, Samsung और One plus जैसे स्मार्टफोन्स को सस्ते ऑफर्स पर खरीदने का मौका मिलेगा. डिस्काउंट की बात करें तो Big Billion Days Sale में ग्राहकों को Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड पर 5% का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा गिफ्ट कार्ड के जरिए एक हजार तक की छूट भी मिल सकती है.
4+