टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-शेयर बाजार एक ऐसी जगह हैं, जहां जोखिम है तो बेशुमार दौलत भी भरा पड़ा है. बस समझने, जानने और धैर्य रखने की जरुरत है. इससे भी ज्यादा सबसे महत्वपूर्ण चिज है, खुद को लालच से बचाने की, क्योंकि इसी के चलते शेयर बाजार लोगों की नजरों में पैसा लूटाने का अड्डा बन चुका है. लेकिन, सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि जिसने भी क्वालिटी के शेयर्स में पैसा लगाया है और धैर्य धारते हुए इसमे बने हुए हैं. उन्होंने अच्छा खासा पैसा बनाया है. ऐसे कई शेयर्स है, जिसने निवेशको को छप्पर फाड़ के पैसा दिया और जिंदगी की उन जरुरतों को पूरा कर दिया. जिसकी उम्मीद एक नौकरी पेशा या फिर मीडिल क्लास की फैमली नहीं कर सकती है. यहां बेशुमार धन तो है, लेकिन, सोच-समझकर औऱ विशेषज्ञ की राय लेकर ही इसमे कूदना चाहिए, नहीं तो अनर्थ होने में भी देर नहीं लगती है. चलिए आपको एक केमिकल शेयर के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों को अच्छा खासा पैसा दे चुकी है.
पिछले दस साल में शानदार प्रदर्शन
केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन पिछल दस सालों में किया. शेयर के भाव में पिछले कुछ सालो से शानदार तेजी देखने को मिली . इसमे पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स माला माल बन गये. आज जो कोई भी शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है, वह दीपक नाइट्रेट को शेयर बाजार के मल्टीबैगर शेयर के तौर पर जानता है. क्योंकि इस कंपनी ने रिटर्न ही इतना शानदार दिया है. आगे भी इसमे काफी संभावनाए बाजार विशेषज्ञ देखते हैं. हालांकि, इसमे निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहलकर से मशविरा करके ही पैसा लगाना चाहिए.
केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है दीपक नाइट्रेट
दीपक नाइट्रेट का मुख्यालय वडोदरा में है, जो एक केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के पास देश के कई राज्यों में केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भी मौजूद है. इस कंपनी के मुख्य प्लांट गुजरात के दहेज, महाराष्ट्र के रोहा, ताजोला और तेलंगाना के हैदराबाद में है. हालांकि, पिछले दो साल में इस शेयर में उतनी तेजी नहीं देखी गई. पिछले दो साल में ये सीमित दायरे में ही बढ रही है. अभी फिलहाल 2100 के आसपास ये शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है.
1लाख से बन गये 65 लाख
दीपक नाइट्रेट के शेयर को पिछले पांच साल के हिसाब को देखे तो इसके भाव में 730 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है, जबकि बीते 10 सालों में 6,500 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10साल पहले दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 10 हजार रुपये लगाता तो आज की उसकी वेल्यू साढ़े छह लाख रुपए हो गई होती है. सोचिए जिसने एक लाख रुपए लगाए होता तो उसकी कीमत 65 लाख रुपए होती . वैसे पिछले दो साल में इसमे उतनी तेजी नहीं देखने को मिल रही है. लेकिन, बाजार विशेषज्ञ इसमे अभी भी अच्छी खासी संभावनाए देखते हैं.
(नोट- इस लेख में सिर्फ जानकारी दी गई है. शेयर खरीदने और बेचने से पहले अपने वित्तीय सलाहकर से परामर्श करके ले)
4+