IPL लवर्स के लिए Jio का धमाकेदार ऑफर, सस्ते में कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा और जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन, ऑफर 31 मार्च तक

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने वाला है. ऐसे में जो भी क्रिकेट लवर स्टेडियम में जाकर अपनी टीम को खेलते नहीं देख सकेंगे उनके पास बस एक ही सहारा है उनका स्मार्टफोन. स्मार्टफोन पर आसानी से कहीं भी कभी भी IPL का मजा उठा सकते हैं. इस बार IPL की लाइव स्ट्रीमिंग JIO Hotstar पर की जाएगी. ऐसे में रिलायंस जिओ IPL लवर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए आराम से JIO Hotstar पर फ्री में 4K क्वालिटी में IPL का मजा ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ऑफर.
JIO ने लॉन्च किया JIO Hotstar Pack
दरअसल, JIO ने अपने मौजूदा यूजर्स व नए ग्राहकों के लिए स्पेशल क्रिकेट ऑफर लॉन्च किया है. ऐसे में 299 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करने पर पुराने ग्राहकों को और 299 रुपए या उससे अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने वाले नए यूजर्स को कंपनी फ्री में JIO Hotstar पर IPL देखने का मौका दे रही है. जियो ने अपने इस ऑफर को जियो हॉटस्टार पैक के नाम से लॉन्च किया है.
ये मिलेंगे बेनेफिट्स
इस ऑफर के तहत 299 रुपए के रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स कि बात करें यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 SMS और 1.5GB डेटा के साथ IPL देखने के लिए JIO Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. यूजर्स को JIO Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन 90 दिनों यानी की पूरे 3 महीनों के लिए मिल रहा है. जिससे यूजर्स फ्री में स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर अपने स्मार्ट टीवी में JIO Hotstar के फ्री एक्सेस का मजा ले सकते हैं. वहीं, 299 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G का मजा यूजर्स को मिलेगा.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 299 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा. ऐसे में अगर आप भी इस ऑफर का मजा लेना चाहते हैं तो फिर जल्द ही 299 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज कर लें. क्योंकि, कंपनी केवल 31 मार्च तक के लिए ही ये ऑफर अपने यूजर्स को दे रही है.
4+