टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क हमेशा कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहते हैं. उनके काम के प्रति जुनून ही है कि वो ऐसे-ऐसे काम कर दिए है कि दुनिया उनकी कद्र करती है. एलन की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी स्टारलिंक भारत में जल्द एंट्री लेने जा रही है. हालांकि, इससे पहले कंपनी को बिना लाइसेंस सर्विस शुरू करने के चलते पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन इस बार एलन मस्क ऐसी कोई भी गलती नहीं करने वाले हैं. वे बाकायदा सभी सरकारी मंत्रालय से मंजूरी के बाद स्टारलिंग सर्विस की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. अगर स्टरलिंक की सर्विस भारत में शुरु हो जाती है, तो फिर इससे जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में एयरटेल और जियो दोनों शामिल हैं. एयरटेल वन वेब के साथ साझेदारी में सैटेलाइट सर्विस लॉन्च कर रही है. वही जियो लक्जमबर्ग की कंपनी SES के साथ सैटेलाइट सर्विस के लिए साझेदारी कर रही है.
स्टारलिंक 40 से ज्यादा देशों में चालू
ऐसा दावा पेश किया जा रहा है कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की टॉप स्पीड 1.5 से 2Gbps हो सकती है. स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस है. ऐसे में इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरूरत नहीं होगी. इससे देश के दूरदराज के इलाकों में आसानी से इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी. फिलहाल स्टारलिंक 40 से ज्यादा देश में अपनी सर्विस दे रहा है . दुनिया के इस सबसे काबिल कारोबारी माने जाने वाले एलन मस्क की स्टारलिंग सर्विस में वाई-फाई राउटर, पावर सप्लाई, केबल और एक माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है. यह राउटर सैटेलाइट से कनेक्टेड रहता है.
स्टारलिंक पर लगी थी पाबंदी
स्टारलिंक ने साल 2021 में बिना लाइसेंस के ही भारत में सर्विस शुरू कर दिया था. साथ ही ग्राहकों से सर्विस शुरू होने से पहले प्री-ऑर्डर के तौर पर सिक्योरिटी मनी जमा करा ली थी. लेकिन भारत सरकार की तरफ से मंजूरी न मिलने के बाद एलन मस्क को प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय ग्राहकों के पैसे भी वापस करने पड़े थे.
4+