टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- सालों की टाल-मटोल के बाद एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भारत में कार फैक्ट्री लगाना चाहती है. इसे लेकर भारत सरकार से चर्चा शुरु कर की है . पांच लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना क्षमता वाली फैक्ट्री टेस्ला लगायेगी. ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी संभावित कीमत 20 लाख रुपए होगी .
पीएम मोदी से मिले थे एलन मस्क
भारत में टेस्ला की फैक्ट्री और निवेश का ख्याल और योजना में बदलाव पिछले महीने एलन मस्क औऱ भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी की मुलाकात के बाद आया. इस दौरान मस्क ने खुद को पीएम मोदी का प्रशंसक बताया था. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ की थी कि , उन्हें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मस्क ने कहा कि हम जितनी जल्दी हो सही समय पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं औऱ भरोसा है कि टेस्ला इसमे शामिल होगी.
भारत सरकार से बातचीत
टेस्ला ने मई में सरकार के साथ संवाद चैनल फिर से खोल दिया था जब कंपनी की एक टीम ने मोदी की यात्रा से एक महीने पहले भारत का दौरा किया था. भारत में टेस्ला के संभावित निवेश को कंपनियों द्वारा चीन से परे अपने प्रोडक्ट बेस में विविधता लाने की वैश्विक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जाता है. हालांकि मस्क एशियाई विनिर्माण दिग्गज से अधिक उत्साहित हैं
4+