टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद शेयर बाजार भी जबर्दस्त और तूफानी तेजी देखी गई. 30 शेयरों वाल इंडेक्स सेंसेक्स में बाजार बंद होने तक 1382 पाइंट उछला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 418 पाइंट बढ़त के साथ बंद हुआ. इस रिकॉर्ड तेजी के बाद सेंसेक्स 68,865 अंक पर बंद हुआ. वही 50 शेयर्स का सूचकांक निफ्टी 20,686 पाइंट के साथ क्लोज हुआ. आपको बता दे बाजार के जानकर पहले से ही सोमवार के बाजर में बाहर होने की संभावना जताई जा रही थी. ऐसा ही बाजार खुलने के साथ दिखाई भी दिया. बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई और एलएंडटी कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखी गई. बैकिंग सेक्टर के शेयर्स में भी काफी उछला देखने को मिला, एचडीएफसी,आईसीआईसीआई, एक्सिस औऱ एसबीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले.
बाजार खुलते 200 से ज्यादा शेयर्स में तेजी
शेयर बाजार खुलते ही आज 200 से ज्यादा शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, 260 शेयर लाल निशान पर खुले. सबसे दिलचस्प बात तो ये देखने को मिली कि सेंसेक्स बाजार खुलने के दस मिनट बाद ही एक हजार पाइंट से ज्यादा की उछाल देखने को मिली. वही, पाचास शेयर वाला सूचंकाक निफ्टी और बैकिंग इडेक्स बैक निफ्टी में भी काफी उछाल देखने को मिला.
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
निफ्टी इंडेक्स में रिकॉड तेजी देखने को मिली,पचास शेयर्स वाला ये इंडेक्स 20,702 तक पहुंच गया और एक नई ऊंचाई को छुआ. इंडेक्स की टॉप कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुती सन फार्मा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक , एसबीआई बैंक के शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिली.
4+