टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- जिंदगी में सभी की ख्वाहिश होती है कि कम से कम करोड़पति बन ही जाए. लेकिन, ये इतना आसान नहीं होता, क्योंकि मीडिल क्लास या लोअर क्लास के लिए ये तो सपना सरीखा होता है. सच्चाई भी यही है कि जो कमाई होती है, उसके मुकाबले खर्च भी हो जाता है.
लेकिन, एक कहावत है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता जाता है. ठीक इसी तरह अगर थोड़ा-थोड़ा निवेश की आदत डाले तो एक वक्त में इंसान अच्छा पैसा वाला बन सकता है. नया साल 2024 आ चुका है और लोग एक संकल्प के जरिए निवेश की आदत डालकर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. आपको मालूम होना चाहिए की आपका 1 लाख रुपया भी निवेश एक वक्त के बाद आपको बड़ा पैसा बनाकर देता है. बहुत को इसके बारे जानकारी नहीं होती है. तो चलिए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं.
म्यूचुअल फंड है बढ़िया विकल्प
देश में लम्बे समय के लिए निवेश का सबसे अच्छा मौका म्यूचूअल फंड देता आ रहा है. कोई भी मासिक या एकमुश्त पैसा म्यूचूअल फंड में डाल सकता है. इसमे कोई भी इंसान 100 रुपए से भी निवेश शुरु करने की आदत डाल सकता है. हर महीने एक एसआईपी के जरिए इन पैसे को आपके एकाउंट से कटेगा. वही, कोई इंसान एकमुश्त निवेश यानि एक एकबार में भी पैसा लगा सकता है.
1 लाख बन सकता है 1 करोड़
हम यहां पर म्यूचूअल फंड में एकमुश्त निवेश के बारे में चर्चा करते हैं कि कैसे , 1 लाख रुपये का 1 करोड़ रुपये बन सकता है. म्यूचूअल फंड में लंबे समय के निवेश में पैसा मिला है. लोगो का भरोसा लगातार इस पर बढ़ता ही जा रहा है. . मान लीजिए आपन एक लाख रुपए किसी अच्छी म्यूचूअल फंड स्कीम में लगाकर छोड़ दिया और अगर वह केवल 12 फीसदी का ही रिटर्न दे तो यह पैसा 40 साल में 1 करोड़ रुपये हो जाएगा. वही, म्यूचूअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये की जगह 2 लाख रुपये का निवेश किया जाए तो 1 करोड़ रुपये का फंड 33 साल में तैयार किया जा सकता है. वहीं अगर आप चाहते हैं कि 1 करोड़ रुपये का फंड और जल्द तैयार किया जाए. ऐसे में आपको निवेश और बढ़ाना होगा. अगर 3 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाए तो 1 करोड़ रुपये का फंड 30 साल में तैयार किया जा सकता है. अगर आप एकबार में 4 लाख रुपए लगाते हैं, तो 1 करोड़ का फंड 27 साल में हो जाएगा . वही अगर पांच लाख रुपए का निवेश करें तो करोड़पति 25 साल में हो जाएंगे.
लंबे समय में मिला है बढ़िया रिटर्न
देखा गया है कि लंबे समय में म्यूचूअल फंड ने बेहतरीन रिटर्न दिया है. कई फंड तो ऐसे देखे गये है कि दस लाख रुपए का एकमुश्त निवेश में दस साल में 1 करोड़ रुपए का बना के दिया है. हालांकि, किसी भी निवेशक को म्यूचूअल फंड निवेश से पहले अपने वित्तिय सलाहकार से सलाह करके ही पैसे डालने चाहिए. क्योकि म्यूचूअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आता है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+