मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में इन दोनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं आए दिन यह खुलेआम अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इनके अंदर से पुलिस का खौफ बिल्कुल ही समाप्त हो गया है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक का गला रेतकर अपराधियो ने मौत के घाट उतार दिया. युवक के शरीर पर कई चाकू के जख्म के निशान है. वही शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.
युवक की बेरहमी से गला रेट कर हत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के चकबारा गांव के रहने वाले सुमित कुमार पांडेय के रुप में हुई है.मृतक के पिता भूपेंद्र पाण्डेय ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर एक युवक को आरोपित किया है.
परिजनों ने मामा के बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता भूपेंद्र पांडे की ओर से पिपरा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का रहने वाला विशाल पांडे बीती रात दस बजे सुमित को बुलाकर घर से ले गया. विशाल सुमित के मामा अरुण पाण्डेय का बेटा है. रात एक बजे फोन करने पर सुमित ने बताया कि वह अभी विशाल के साथ है. थोड़ी देर में घर आते हैं.लेकिन आज सूचना मिली कि सुमित का चाकुओं से गोदा हुआ शव विशाल के घर के पीछे बांसवारी में फेंका है. पूर्व में भी विशाल पांडे ने सुमित को जान से मारने का धमकी दी थी.
आरोपी को तलाशने में जुटी पुलिस
मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि रात में विशाल ने उसको फोन करके बुलाया और अपने साथ ले गया.फिर उसको मार कर बांसवारी में फेंक दिया.विशाल मेरे बड़े भाई अरुण पाण्डेय का बेटा है.साथ ही आपको बता दें कि मृतक सुमित की शादी हो गई थी और उसके दो दुधमुहे बच्चे हैं.
पुलिस कर रही है आगे की जांच
वही इस मामले में प्रभारी एसपी सह एएसपी सदर आईपीएस राज ने बताया कि आज सुबह में पिपरा थाना क्षेत्र में चाकू से गला रेतकर सुमित कुमार नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम वहां गई थी और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.प्राथमिकी नामजद हुई है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
4+