किशनगंज: किशनगंज सदर अस्पताल में आज युवा जिला पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान युवा जिला पदाधिकारी ने अस्पताल के हर वार्ड का निरीक्षण किया. ऐसे में जिला पदाधिकारी ने अस्पताल अधिकारियों को जल्द से जल्द नल पाइपलाइन, गंदगी नाली की सफाई और अस्पताल की जल्द से जल्द रंगाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि, अस्पताल को लेकर वह कोई भी शिकायत नहीं सुनना चाहते हैं.
रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने का दिया आदेश
साथ ही युवा जिला पदाधिकारी ने ब्लड बैंक का भी जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि, अस्पताल में कुछ टेक्नीशियन की कमी है, जिसके कारण से भी ठीक से काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अस्पताल परिसर के रूम के अंदर वाहन खड़ा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी वाहन वहां खड़ा करने के लिए मना किया. उन्होंने कहा कि, इससे मरीजों को बैठने में दिक्कत होती है. अगर कल से कोई यहां वाहन खड़ा करेगा तो उसे 50 रुपये का जुर्माना देना होगा. इस दौरान असपातल के स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
4+