नालंदा(NALANDA): बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज 30 अप्रैल को कच्ची दरगाह में निर्माणाधीन गंगा पुल का निरीक्षण करने नालंदा पहुंचे. जहां पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछते कहा कि क्या आप नालंदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ? इस सवाल को सुनकर सीएम बिना कुछ जवाब दिये ही आगे बढ़ गये. और फिर पीछे मुड़कर हंसते कहा कि इस सब से हमको क्या करना है. इस पर काहे आपलोग चिंता करते हैं. यह कहकर मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए.
कौशलेंद्र कुमार ने कहा सीएम के लिए छोड़ दूंगा सीट
तो वहीं जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर नीतीश कुमार नालंदा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हैं. तो वो सीट सीएम के लिए छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, नीतीश कुमार की वजह से से हूं. उन्होंने मुझे तीन बार सांसद बनाया है.
जवाब के पीछे उनकी राजनीति मंशा क्या ?
अब नीतीश के मुस्कुराते हुए दिये इस जवाब के पीछे उनकी राजनीति मंशा क्या है. उन्होने साफ नहीं बताया. लेकिन उनके इस जवाब से लोगों के मन में हजारों सवाल को निमंत्रण दिया है. अब लोग नीतीश कुमार के नालंदा से चुनाव लड़ने की आशंका जता रहे है.
4+