कटिहार (KATIHAR) : बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन हत्या, लूट, मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कटिहार से सामने आया है जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है. घटना कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि ब्याज की रकम नहीं लौटने पर साहूकारों द्वारा महिला की बेरहमी से पिटाई की गई है. जिसमे उसकी जान चली गई.
आवेदन देकर इंसाफ की गुहार
महिला के साथ मारपीट के बाद उसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पीड़ित के परिजन के द्वारा फलका थाना में एक आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है. मामले की जानकारी मिलते ही फलका थाना के पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन हकीकत करते हुए शव को अपने कब्जे ले लिया है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.
जानिए क्या है मामला
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मृतका गिरियामा ग्राम निवासी अशोक शर्मा की पत्नी अंजनी कुमारी है. बताया जा रहा है कि महिला ने गांव के ही अनीता देवी व गगन कुमारी से चालीस हजार रुपये ब्याज पर लिए थे और कुछ रुपया उसने चुका भी दिए थे. बीस हजार रुपये उनका बाकी रह गया था. जिसे लेकर आरोपी पक्ष के द्वारा मांग की जाने लगी. पैसे नहीं चुकाने पर आरोपी पक्ष के द्वारा महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घर में किया गया तोड़-फोड़
घटना को लेकर मृतका के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी ने उन लोगों से कहा था कि उसके पति ने बाहर से रुपया नहीं भेजा है इसलिए नहीं दे पा रही है. पैसा आ जाने पर उन्हें पैसा लौट दिया जाएगा मगर इसके बावजूद वे लोग उनका मोबाइल मांगने लगे, जब उसने मोबाईल देने से इनकार कर दिया तो वो लोग घर में तोर फोड़ करने लगे और मारपीट करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
मृतका के चाचा ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे दिए गए हैं. स्थानीय लोग साहूकार लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने बताया कि ब्याज का मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जांच कर रही है.
4+