क्या फिर पलटेंगे नीतीश चाचा!एक ही फ्लाइट से तेजस्वी और नीतीश दिल्ली रवाना, जानिए क्या हुई बात

पटना(PATNA): देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब तोड़ जोड़ के नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है. इंडिया और एनडीए दोनों की गठबंधन सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस पूरे खेल में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में है. हालांकि दोनों एनडीए के साथ है. लेकिन सूत्रों की माने तो नीतीश और चंद्र बाबू नायडू से इंडिया के नेता संपर्क कर रहे है.इस बीच दिल्ली में आयोजित गठबंधन की बैठक में शामिल होने नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से गए है. इस बीच अंदर की तस्वीर वायरल हो रही है.
इस बीच कयासों के बाजार फिर गर्म हो गए है कि क्या नीतीश कुमार पलटने वाले है. उन्हे मिलने वाले ऑफर की बात सही है? लेकिन यह मुलाकात महज एक संयोग है. दोनों का टिकट एक ही फ्लाइट में था.तेजस्वी अपनी सीट पर बैठे थे. तभी उनके आगे वाली सीट पर नीतीश कुमार आ गए. दोनों के बीच औपचारिक बात चीत हुई है.अब तक किसी भी ऑफर की बात से JDU इंकार कर रही है. अब देखना होगा की दिल्ली में आयोजित बैठक में क्या कुछ निकलता है.
अगर देखे तो JDU के पास 12 और PDP के पास 17 का आकड़ा है. ऐसे में अब तक ये एनडीए के साथ है. अगर एनडीए से अलग होते है तो सीधे असर गठबंधन पर पड़ जाएगा. सरकार बनाने के आकड़े नहीं बचेंगे.ऐसे में सबसे बड़ी भूमिका दोनों पार्टी की रहने वाली है. जिसके साथ जाएंगे देश की सत्ता उनके हाथ में जाएगी. हालांकि दोनों पार्टी की ओर से साफ किया गया है कि जिनके साथ चुनाव मैदान में थे उनके साथ ही सरकार में रहेंगे.
4+