टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- महाराष्ट्र में जिस तरह एनसीपी टूट के कागर पर खड़ी है और जिस तरह से हलचल मची हुई है. इसे पूरा देश देख रहा है . इधर, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की माने तो , महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी सियासी उलटफेर होगा . उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि जदयू के कुछ विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं, जिस वजह से वहां महाराष्ट्र जैसे हालात बन सकते हैं.इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अठावले ने जयंत चौधरी को लेकर भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि फिलहाल वह अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि समाजवादी पार्टी के विधायकों के बीच मतभेद पैदा हो जाएं.
4+