आखिर क्यों बिहार पुलिस पर भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी और बता दिया बिहार पुलिस के लिए कह दिया ये शर्मनाक बात


हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर के महुआ विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी बिहार के तमाम पार्टी को अपना निशाना बनाया राजद जेडीयू बीजेपी सभी पर जमकर हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी कहा कि बिहार में दलितों से वंचितों से इंसाफ नहीं छीनी जा सकती है. बिहार में RSS एजेंडा को नाकाम बनाया जाए आप सभी देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव की ओर से कोई बात नहीं की जाती है फैसला आपको करना है. तेजस्वी ओवैसी को रोकना चाहता है या बीजेपी को कामयाब करना चाहता है. यह फैसला यह विधानसभा के लोगों को करना है. यह फैसला बिहार की जनता को करना है. वैशाली जिले के महुआ थाने में बंद 5 सितंबर को हुए एक कैदी के मौत नाजिर साह को राजापाकर थाने की पुलिस बेवजह उठा कर ले गई और मारपीट किया और तीन दिन के बाद लाश थाने से आ गई हम पूछना चाहते है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी से नीतीश कुमार से मरने वाला का नाम नासिर शाह नहीं होता कुछ और होता अभी तक थाने के थानेदार से लेकर कांस्टेबल तक पर कार्रवाई हो जाती महुआ को लोग आपको बताना होगा नासिर शाह की मौत नहीं है. यह मौत आपको पैगाम दे रही है बिहार के सबसे बड़ी आबादी की जान की कोई कीमत नहीं है.मरने वाला का नाम नासिर शाह था इसीलिए सरकार को एक्शन नहीं लेती है. बिहार में यह दोहरा रवैया क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है.अरे इंसान है नासिर साह आपकी अपनी जान की कीमत आपको अपने वोट से दिखाना पड़ेगा आज एक मारा है और कितने मर जाएंगे यह आपको नहीं मालूम है.आप जुल्म का शिकार हो जाएंगे हम बताना चाहते है.
ओवेसी ने बिहार पुलिस को बता दिया हिजड़ा
पुलिस तीन दिन पुलिस स्टेशन में रखकर उसे मरती है.आप आप बहादुर नहीं हैं आप हिजड़ा है.आप उसको कैसे अपने कस्टडी में रखे जिससे उसकी मौत हो गई.यहां के मुख्यमंत्री DG को चाहिए था कि उनको सस्पेंड करते मिनिमम एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन करते कौन जिम्मेदार है किसी को पता नहीं है. मैं मुबारकबाद देता हूं पुलिस वालों को आप इंसाफ नहीं करे कोई बात नहीं अल्लाह इंसाफ करेगा.बिहार के हाजीपुर के महुआ विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी बिहार के तमाम पार्टी को अपना निशाना बनाया राजद जेडीयू बीजेपी सभी पर जमकर हमला बोला है.असदुद्दीन ओवैसी कहा कि बिहार में दलितों से वंचितों से इंसाफ नहीं छीनी जा सकती है.बिहार में RSS एजेंडा को नाकाम बनाया जाए आप सभी देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव की ओर से कोई बात नहीं की जाती है फैसला आपको करना है.तेजस्वी ओवैसी को रोकना चाहता है या बीजेपी को कामयाब करना चाहता है. यह फैसला यह विधानसभा के लोगों को करना है.
4+