आखिर यह पत्थरबाज कौन है,क्यों बने हैं रेलयात्रा की चुनौती, बिहार में दो जगहों पर वंदे भारत को क्यों बनाया निशाना

Tnp desk: यह पत्थरबाज कौन है? जानबूझकर ट्रेनों को क्षति पहुंचाने से उन्हें क्या मिलता? बिहार हो या झारखंड, कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां की ट्रेन को इन पत्थर बाजों से नुकसान नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार बिहार में सोमवार को दो जगह पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. सोमवार की दोपहर भागलपुर- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भागलपुर और टेकानी के बीच दोपहर 3:15 बजे शरारती तत्वों ने पत्थर चला दिया. जिससे ट्रेन का शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरी घटना में रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास हावड़ा से भागलपुर आ रही बंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया.
पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे मामलों ने आरपीएफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई करती है. लेकिन शरारती तत्व पकड़े नहीं जाते. ऐसी घटनाएं धनबाद रेल मंडल में भी हो रही है. इन पत्थरबाजों को यह नहीं मालूम कि उनकी इस करतूत से ट्रेन को तो नुकसान हो ही रहा है, यात्री भी कभी कभार चोटिल हो जा रहे है. यह अलग बात है कि ऐसे पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होता है. लेकिन पत्थरबाज पकड़ में नहीं आते. संदेह किया जाता है कि नशाखोर गिरोह के लोगों की या मनबढ़ू लड़कों की यह करतूत हो सकती है. यह नशाखोर रेलवे को बड़ा नुकसान करते है.
अभी हाल ही में धनबाद रेल मंडल के गोमो में यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी अचानक धू -धू कर जल गई. यह अलग बात है कि त्वरित कार्रवाई की वजह से अगल-बगल की बोगियां बच गई. लेकिन जांच जब शुरू हुई तो उस बोगी में शराब की बोतले बरामद हुई. मतलब साफ है कि नशाबाज लोग वहां शराब पी होगी. उसके बाद बोगी में आग लगी होगी. इधर, रेलवे की सक्रियता के बावजूद पत्थरबाज ट्रेनों को निशाना बनाकर लोगों की यात्रा पर लगातार खतरा पैदा कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+