ये क्या तरीका है भाई! गले से पैर तक जंजीर में जकड़ा शरीर, शिवहर में निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा प्रचार


सीतामढ़ी (SITAMARHI) : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक उम्मीदवार का प्रचार तरीका लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है. शिवहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह अपने अनोखे और प्रतीकात्मक अंदाज के कारण चर्चा में है.उन्होंने अपने पूरे शरीर गले से लेकर पैर तक को जंजीरों में जकड़ रखा है, और इसी हालत में घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे है. संजय संघर्ष सिंह का यह अनोखा तरीका किसी नारेबाजी या दिखावे के लिए नहीं, बल्कि एक स्थानीय जनसमस्या से जुड़ा प्रतीक है.
चुनाव आयोग की ओर से जंजीर चुनाव चिन्ह मिला है
उनका कहना है कि वह बागमती नदी पर अदौरी-खोरी पाकड़ पुल निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से संघर्षरत है. इसी मांग को लेकर उन्होंने चुनावी मैदान में कदम रखा है. उन्हें इस बार भी चुनाव आयोग की ओर से जंजीर चुनाव चिन्ह मिला है, जो उनके आंदोलन की पहचान बन चुका है.संजय संघर्ष सिंह कहते हैं की जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा, न मैं दाढ़ी कटवाऊंगा और न चुनाव लड़ना छोड़ूंगा.पिछले चुनाव में भी उन्होंने इसी चिन्ह के साथ मैदान में उतरकर पुल निर्माण की मांग उठाई थी. उनका कहना है कि पूल बनने से इलाके के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी.
कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है
बता दें कि शिवहर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और सभी अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में जुटे है. मगर संजय संघर्ष सिंह का जंजीरबद्ध प्रचार लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जो उनके संघर्ष और संकल्प दोनों का प्रतीक है.
4+