पटना(PATNA):कॉमन सिविल कोड पर मंत्री विजय चौधरी के आपत्ति के बाद सांसद सुशील मोदी ने इस पर पलटवार किया हैं. और कहा है कि इसमे कोई अलग से कानून नहीं है. और हिन्दू और मुसलमान के लिए अलग नियम है. संविधान की धारा 44 में कॉमन सिविल कोड के बारे में कहा गया है. और सुप्रीम कोर्ट के कई इसपर आदेश है. सुशील मोदी ने सरकार से इसे जल्द लागू कराने का आग्रह भी किया.
कॉमन सिविल कोड पर दिये विजय चौधरी के बयान का सुशील मोदी का पलटवार
आपको बताये कि बिहार के वित्तमंत्री सह जदयू नेता विजय चौधरी ने कॉमन सिविल कोड का विरोध किया था. और कहा था कि ये केंद्र सरकार की एक राजनीतिक चाल है. इसके जरीये बीजेपी सांप्रदायिक ध्रवीकरण करना चाहती है. जिसके जवाब में आज सोमवार को पटना में सुशील मोदी ने ये सारी बातें कही.
4+