किशनगंज(KISHANGANJ): जिले के कोचाधामन में बैंक के बाहर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी गई. बता दें कि अब्दुल लतीफ का बेटा परवेज आलम बैंक से रुपए निकासी कर निकल रहा था. उसी दौरान अपराधी उससे पैसा लूटना चाह रहे थे लेकिन तभी ग्रामीणों की नजर अपराधियों पर पड़ गई और ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को दबोच लिया.
ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों के हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की. ग्रामीणों की पिटाई से तीनों आरोपियों की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों में एक की पहचान राज सिंह, पिता दिलीप सिंह रायगंज बंगाल के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के हाथ से युवकों को छुड़ाया. एएसआई राजु कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक से तीनों आरोपी पहुंचे थे. वहीं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
4+