ललन सिंह दोबारा बने निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कब होगी घोषणा
![ललन सिंह दोबारा बने निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कब होगी घोषणा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21217/IMG-20221205-WA0022.jpg)
बिहार(BIHAR): ललन सिंह लगातार दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. उनके निर्विरोध चुनाव जीतने की घोषणा सोमवार को चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने की. नामांकन की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर थी. वहीं 5 दिसम्बर को स्क्रूटनी के बाद हेगड़े ने बताया कि चूकी एक मात्र नामांकन ललन सिंह का हुआ है इसलिए उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
पिछले वर्ष भी अध्यक्ष चुने गए थे ललन
ललन सिंह को पिछले वर्ष 31 जुलाई को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जगह उन्हें यह जिम्मेवारी दी गयी थी. ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिले. ललन सिंह के कार्यकाल में हुए इन दो निर्णयों से जदयू ने सबको चौंका दिया. हालांकि ललन सिंह के कार्यकाल में अभी तक पार्टी ने किसी चुनाव का सामना नहीं किया है. ललन सिंह के लिए इस बार अध्यक्ष बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भी रहेगी. इसमें वर्ष 2024 में होने वाला लोकसभा का चुनाव सबसे अहम है.
4+