बेगूसराय (BEGUSARAI) : एक तरफ बिहार में लोग बिहार दिवस का जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के साथ पथराव जैसी खबरें सामने आ रही है. बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, वहीं एक महिला पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गई. यह छापेमारी शराब के ठिकानों पर की गई थी. पुलिस को इन ठिकानों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने चिन्हित ठिकानों पर धाबा बोला. इस दौरान गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. लोगों ने वाहन पर जमकर पथराव किया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस को लगा पत्थर
इस पत्थर बाजी के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पत्थर लगने से एक महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं. फिलहाल जख्मी महिला सिपाही का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में किया जा रहा है.
4+