मधुबनी(MADHUBANI): बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा मधुबनी पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार में आए दिन हत्याएं डकैती चोरी लूट महिलाओं के साथ बदसलूकी चरम से बाहर हो चुकी है. यह सरकार इन लोगों पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लौकहा विधानसभा में बासुदेवपुर पंचायत के नवटोली मोहल्ला में जगन्नाथ गुप्ता को उनके दरवाजे पर पहुंचकर नजदीकी से गोली मारकर हत्या कर दिया. आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. 16 नामजद अभियुक्त हैं. भय का माहौल व्याप्त है. उनके पुत्र पवन गुप्ता को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन सरकार की प्रशासन सोई हुई है.
2024 और 2025 में जनता सरकार को देगी जवाब
वहीं मधुबनी जिला में विगत दिनों से कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है. जिले में कई अन्य मंडलों में घटित घटना का जानकारी देते हुए बताया कि कलुआही प्रखंड के मलमल पंचायत के राढ गांव में महादलित वर्ग के शोभा देवी और लाल बाबू राम की हत्या कर दी गई. नारार पूर्वी पंचायत के थानटोल में मुकेश कुमार की हत्या कर दी गई. बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में निर्धन दिव्यांग माता पिता के एकमात्र पुत्र प्रहलाद झा की निर्मम हत्या कर दी गई. बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी गांव में विजय कुमार पांडे के यहां भीषण डकैती की गई. देवता थाना के धमियापट्टी गांव में बटोही ठाकुर के यहां भीषण डकैती की गई. कलुआही प्रखंड के कलिकापुर काली मंदिर से मूर्ति चोरी की गई. पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित उगना महादेव मंदिर परिसर से आभूषण एवं नगद चोरी कर ली गई और मधुबनी नगर स्थिति बरी बाजार जानकी मंदिर से मूर्ति चोरी की गई. इस तरह की अन्य कई घटनाएं जिले में हुई है. लेकिन महागठबंधन की पुलिस प्रशासन कान में तूर का तेल देकर सोई हुई है. उन्होंने बताया कि इसका जवाब जिला नहीं बिहार वासी 2024 / 2025 में सबक सिखाएगी.
4+