पटना(PATNA): उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर कि जनता दल यू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भड़क गए. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की इतनी हैसियत नहीं बची है कि वह वार्ड सदस्य का भी चुनाव जीतकर दिखाएं. यह मेरा चैलेंज है उनको. उन्होंने कहा कि उनके गांव में जाकर पता कर लीजिए उनकी क्या हैसियत है. भड़कते हुए उपेंद्र कुशवाहा को उन्होंने कहा कि उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उस नैतिकता का तकाजा दिखाएं. उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को अगर थोड़ी भी शर्म है तो वह अपनी अनैतिकता दिखाएं. उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई कब होगी उन्होंने कहा कि समय पर सब कार्रवाई होगी.
उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा था
जेडीयू में बगावत का बिगुल फूक चुके उपेंद्र कुशवाहा ने आज फिर नीतीश कुमार पर हमला किया और साफ कहा की जेडीयू नीतीश कुमार का नहीं शरद यादव का बनाया हुआ पार्टी है. नीतीश कुमार तो समता पार्टी बनाए थे और बाद में शरद यादव को निकाल कर जेडीयू पर कब्जा कर लिया. यह नीतीश कुमार की नहीं करोड़ो समर्थकों की पार्टी है.
ललन सिंह पर भी कुशवाहा ने साधा निशाना
उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि ललन सिंह ने मेरे बयान को सही साबित कर दिया की हमको संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर झुनझुना थमाया गया था. हम पार्टी के शुभचिंतकों के साथ मीटिंग जरूर करेंगे और पार्टी को बचाने का काम करेंगे ,नीतीश कुमार को साफ करना चाहिए की आरजेडी के साथ गठबंधन में कौन सा डील हुआ है इसे पार्टी कारकर्ताओं को बताना चाहिए.
4+