पटना(PATNA): महाराष्ट्र के 288 और झारखंड में दूसरे चरण 38 सीट के लिए मतदान आज हो रहे है. इस दौरान दोनों गठबंधन के नेता अपने अपने जीत का दावा कर रहे है.वही दिल्ली से पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि दोनों राज्यों में NDA गठबंधन की जीत का दवा किया.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है
वही सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है, युवाओं ने रोजगार मिला रहा है. शिक्षकों की बहाली होगी तभी राज्य का शिक्षा व्यवस्था ठीक होगी. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने गिरिराज सिंह के बयान पर साध ली चुप्पी
आपको बताये कि झारखंड सरकार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से दिए गए बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने चुप्पी साध ली. जिसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि झारखण्ड के हिंदू आदिवासी नहीं चेते तो हेमंत सोरेन और कांग्रेस की सरकार, झारखंड को बांग्लादेश बना देगे.
4+